
मैं अश्विनी आप सभी का हमारी वेबसाइट bhuvats.com पर स्वागत करता हूँ !
भुवत्स का उद्देश्य लोगों में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करना है। और उसी कारण से मैंने इस वेबसाइट को हिंदी में शुरू किया है !
सिर्फ हिंदी जाने वालो को कई टेक्नोलॉजी की टर्म्स समझने में दिकतो का सामना करना पड़ता हे इसी वजह से हम यहाँ पे यही सीखेंगे की कंप्यूटर को कैसे हिंदी में भी अच्छे से जाना और समझा जा सकता है।
आप लोगो को पृष्ठ पेज पर शिक्षा दिखेगा जिसमे हम आज की दुनिया में इस्तेमाल हो रही चीज़ो को हिंदी में समझने कि कोसिस करेंगे।
मैं आशा करता हु की आप लोग इस ब्लॉग को जरूर पड़ेंगे और हमारे उन भाइयो और बहनो को भी बतायंगे जिनको ये सब समझने मे दिकत आती है ।अगर आप मुझसे बात करना चाहते है तो कभी कमेंट या मुझे मैसेज भेज सकते है
मैं कौशांबी( प्रयागराज ) का रहने वाला हूँ, मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूँ !
दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर कम्पनी में कार्यरत हूँ।मुझे नई चीजें सीखना पसंद है !
यदि आप हमारे साथ कुछ साझा करना चाहते हैं जो हमारे देश के अन्य लोगों के लिए उपयोगी होगा। कृपया मुझे मैसेज करें
क्या आप जानते हैं कि विश्व इंटरनेट पर हिंदी में केवल 1% डेटा लिखा है ?
धन्यवाद