Objective(उद्देश्य)
- e-training or e-learning का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों (जैसे की Laptop या Phone) द्वारा सीखने या सिखाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम !
- इनको सिखने या सिखाने के लिए इंटरनेट (Internet – “e” भी कहा जाता है ) की जरूरत पढ़ती है !
- पहले Technology का use करके कुछ भी सीखना इतना आसान नहीं था जितना e-training से हो गया है !
दोस्तों इसी से मिलती जुलती एक और टर्म है जिससे “e-learning” कहते है। दोनों में जयदा अंतर नहीं है, आप ऐसा समझ सकते है !
सिखाने वाला (trainer)ट्रेनर, और सिखने वाले (learner)लर्नर.
दोनों ही क्युकी इंटरनेट के माध्यम से बात चित कर रहे है! इसलिए उसमे e(इंटरनेट) लगा दिया गया है 🙂
Types of e-training or e-learning
Synchronous :
– इसको आप ऐसे भी समझ सकते है,की सिखने और सीखने वाले लाइव आमने सामने होते है !
उदाहरण: लाइव वीडियो देखते है,तो उसमे सामने वाले से बात चित कर सकते है !
Asynchronous:
– इसमें दोनों लोगो का आमने सामने होना जरुरी नहीं!
– टीचर अपने टाइम के हिसाब से वीडियो बना सकता है, और बचा अपने टाइम के हिसाब से उसको देख सकता है !
Pros(लाभ)
- e-learning में पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों का ही एक साथ,एक समय होना जरुरी नहीं है !
- सीखने वाला न केवल अपनी पसंद के किसी भी स्थान से सीख सकता है, बल्कि खुद के समय में भी सीख सकता है!
- हम Videos को Future के लिए Save करके भी रख सकते है!,जिससे Teacher को बार बार एक ही चीज़ नहीं पढानी पड़ेगी!
- Future में पढाई पे खरचा भी धीरे धीरे काम हो जाएगा !
Cons(नुक्सान)
- तत्काल प्रश्न-उत्तर सत्र और अन्य शिक्षार्थियों के दृष्टिकोण को सुनने की कोई गुंजाइश नहीं है!
- सीखने के समय, सीखने वाला अन्य शिक्षार्थियों और प्रशिक्षक से कट जाता है।
- कर्मचारी को प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट संचालित करना सीखना होता है।
आप लोग Youtube की मदद से भी पढ़ सकते है। Lock down में Government ने भी कुछ e-portals पर Books or Videos दिए है।
निचे कुछ e-learning websites जो ऑनलाइन पढ़ने में आपकी मदद करेंगी।
e-training or e-learning website – Few Free portals
- http://epathshala.nic.in/eresources.php?ln=en
- https://www.swayamprabha.gov.in/index.php/program/archive/28
- https://diksha.gov.in/help/getting-started/diksha-mobile-app/downloading.html
- https://www.kopykitab.com/
- https://onlinetyari.com/
- https://testbook.com/
में आशा करता हु, आप लोगो को यह ब्लॉग पसंद आया होगा।
Conclusion(निष्कर्ष): मुझे लगता है की देश में इसको use करना चाहिए!इससे हमारे कई भाई बहनो को फायदा होगा, जो की अभी पढ़ नहीं पा रहे है!
लेकिन Government को टीचर्स के रोजगार के बारे में भी सोचना चाहिए !
Opinion(राय): दोस्तों आप क्या कहते हो इस बारे में ?
धन्यवाद